असम ने नाबार्ड से 4546.74 करोड़ रुपये का ऋण लिया..

गुवाहाटी असम राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों और तटबंधों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से 4546.74 करोड़ रुपये रिण लिया है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में दिसपुर में शुक्रवार रात को मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कैबिनेट मंत्री केशब
महंत ने यहां संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में असम में निवेश के लिए आगे आने वाली चार कंपनियों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
उन्होंने कहा कि यह कंपनी कुल 1, 612 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 4, 125 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने व्यावसायिक आधार पर मुर्गी पालन करने की नीति को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार पांच करोड़ रुपये की पूंजीगत सब्सिडी और कुल दस करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। श्री महंत ने बताया कि मंत्रिमंडल ने जोरहाट में ए.टी. रोड पर 164.87 करोड़ की लागत से तीन लेन एलिवेटेड कॉरिडोर (फ्लाईओवर) के निर्माण को मंजूरी दी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal