दिलावर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में लेंगे भाग..

कोटा राजस्थान के कोटा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर तीन मार्च को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
श्री दिलावर रविवार को कोटा के रंगबाडी बालाजी मंदिर परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की उपस्थित रहेंगी एवं आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि रामगजमंडी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नगर निगम कोटा दक्षिण के आठ वार्डों के लिए उक्त शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal