डब्ल्यूपीएल 2024 : मुबंई के आगे बैंगलुरु चारों खाने चित्त..

बैंगलुरु, 03 मार्च । खेल के हर विभाग में रायल चैंलेंज बैंगलुरु महिला को बौना साबित करते हुये मुबंई इंडियंस महिला ने शनिवार को वुमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का मुकाबला आसानी से सात विकेट से अपने नाम कर लिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बैंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 131 रन बनाये जिसके जवाब में मुबंई की लड़कियों ने विजय लक्ष्य 29 गेंद बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। यास्तिका भाटिया (31) और हेली मैथ्यूज (26) ने मुबंई को तेज शुरुआत देते हुये शानदार बुनियाद रखी जिस पर कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट और एमेलिया कर (40 नाबाद) ने फटाफट जीत की इमारत खड़ी कर दी। बैंगलुरु के दो विकेट चटकाने वाली ब्रंट हालांकि बल्ले से भी अपना काम जल्द निपटा कर वापस लौट गयी जबकि बचे हुये काम को एमेलिया ने पूजा वस्त्रकर (आठ नाबाद) की मदद से पूरा कर लिया। इससे पहले स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली बैंगलुरु अपने ही मैदान पर बिखरी बिखरी सी नजर आयी। ऐलिस पैरी (44 नाबाद) ने एक छोर पकड़ कर टीम के स्कोर को 150 सके पार पहुंचाने की भरपूर कोशिश की मगर उन्हे जार्जियाॅ वेयहरम (27) के अलावा साथ नहीं मिला। बैंगलुरु को अपनी लचर शुरुआत का खामियाजा भी मैच गंवा कर उठाना पड़ा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal