वैष्णवी ने मध्यप्रदेश सहित देश का गौरव बढ़ाया: यादव..
भोपाल, 05 मार् रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग मे स्वर्ण पदक अर्जित करने पर मध्यप्रदेश के सतना निवासी वैष्णवी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभकामनाएं दी और कहा कि वैष्णवी ने प्रदेश सहित देश का गौरव बढ़ाया है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया ‘मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है वैष्णवी बिटिया…रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु चैम्पियनशिप- 2024 में 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सतना की बेटी वैष्णवी ने मध्यप्रदेश सहित देश का गौरव बढ़ाया है। प्यारी बिटिया, आप ऐसे ही स्वर्णिम सफलताएं अर्जित कर आगे बढ़ती रहो, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं एवं ढेर सारा आशीर्वाद।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal