Thursday , January 9 2025

फिरोजाबाद में अस्पताल पर छापा मारने वाली एसडीएम को अखिलेश यादव ने किया सचेत, सरकार पर साधा निशाना..

फिरोजाबाद में अस्पताल पर छापा मारने वाली एसडीएम को अखिलेश यादव ने किया सचेत, सरकार पर साधा निशाना..

लखनऊ, 13 मार्च। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मरीज बनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने वाली एसडीएम सदर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सचेत किया है और कहा कि दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला गारंटी) देने वाली सरकार का अंत तय है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि स्वयं घूंघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था से पर्दा उठाकर सच्चाई दिखानेवाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलनेवाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे।

उन्होंने कहा, सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। अब एक्सपयरी डेट की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देनेवाली भाजपा सरकार की भी एक्सपायरी डेट निकट आ गयी है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को एसडीएम सदर कृतिराज के घूंघट की ओट में मरीज बनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दीदामई के निरीक्षण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वह मरीजों के साथ कतार में खड़ी हुईं, पर्चा बनवाया और इंजेक्शन लगवाने के लिए काउंटर पर पहुंची। उन्होंने दवाएं चेक करनी शुरू की तो स्टोर में करीब आधी दवाईयां एक्सपायरी डेट की मिली। स्थिति देखकर वह हैरान रह गईं। कई मरीजों ने उनसे अस्पताल स्टाफ और व्यवस्थाओं की शिकायत की।

सियासी मियार की रीपोर्ट