मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले..

भोपाल, 15 मार्च मध्यप्रदेश सरकार ने कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारी बाबू सिंह जामोद शहडोल संभागायुक्त बनाए गए हैं।
कल देर रात जारी आदेश के अनुसार राज्यपाल के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। वर्ष 1998 के प्रशासनिक अधिकारी मुकेश चंद गुप्ता राज्यपाल के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं।
वर्ष 2006 बैच के अधिकारी बाबू सिंह जामोद शहडोल संभागायुक्त और अब तक शहडोल कलेक्टर रहीं वंदना वैद्य आदिवासी विकास अपर आयुक्त बनाई गईं हैं।
वरिष्ठ अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पी नरहरि को एमएसएमई विभाग से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।
वर्ष 2006 के वरिष्ठ अधिकारी माल सिंह भयड़िया को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी सचिव शिल्पा गुप्ता को लोक शिक्षण आयुक्त के तौर पर नियुक्ति दी गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal