बीजद के वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य कार दुर्घटना में घायल..

भुवनेश्वर, । बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रसन्न आचार्य की कार ओडिशा के संबलपुर जिले में एक ट्रक से टकरागयी जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रैदाखोल में बालाडीह के समीप बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे हुआ।
आचार्य भुवनेश्वर से संबलपुर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार ऑक्सीजन लेकर जा रहे एक टैंकर से टकरा गयी।
पुलिस ने बताया कि आचार्य और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उनके चालक को मामूली चोटें आयी हैं।
संबलपुर के पुलिस अधीक्षक मुकेश भामु ने बताया कि आचार्य और उनके पीएसओ दोनों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से भुवनेश्वर लाया जाएगा।
चिकित्सकों ने बताया कि आचार्य को सिर, नाक, ठोड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी हैं।
इस बीच, पुलिस ने ट्रक के चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal