Sunday , September 22 2024

डब्ल्यूपीएल फाइनल : दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर आरसीबी को मिला दर्शकों का प्यार.

डब्ल्यूपीएल फाइनल : दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर आरसीबी को मिला दर्शकों का प्यार.

-28 हजार सात सौ 81 दर्शक फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे

नई दिल्ली, । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के फाइनल में रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में ही घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया। फाइनल मैच को देखने रिकॉर्ड 28 हजार 7 सौ इक्यासी दर्शक स्टेडियम में पहुंचे।

खिताबी मुकाबले भले ही घरेलू टीम खेल रही थी, लेकिन दर्शकों का समर्थन आरसीबी के साथ था। खचाखच भरे स्टेडियम में दिल्ली के नीले झंडे के मुकाबले आरसीबी के लाल झंडे ज्यादा दिख रहे थे। पहले आरसीबी द्वारा लिये गए विकेट और फिर हर बाउंड्री पर दर्शकों के शोर से स्टेडियम झूम जा रहा था। आरसीबी ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और दिल्ली को केवल 113 रनों पर समेट दिया। समाचार लिखे जाने तक 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 8.1 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बना लिया था।