केरल : धोखाधड़ी के मामले में अभिनेता कलाभवन सोबी गिरफ्तार..

वायनाड,। अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन सोबी जॉर्ज को कथित नौकरी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में 56 वर्षीय सोबी जॉर्ज को कोल्लम से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ राज्य भर के विभिन्न पुलिस थानों में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया, ”हमने उन्हें वायनाड निवासी एक व्यक्ति द्वारा तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज कराए गए मामले में बुधवार को कोल्लम से गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्विट्जरलैंड के लिए नौकरी वीजा की पेशकश की थी।”
अकेले वायनाड में उनके खिलाफ ऐसे लगभग छह मामले और एर्नाकुलम जिले में ऐसे 24 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कहा, ”फिलहाल, उनके खिलाफ धोखाधड़ी के 35 से अधिक मामले हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”
सोबी तब खबरों में रहे थे जब उन्होंने दावा किया था कि मशहूर वायलिन वादक बालाभास्कर की कार दुर्घटना में मौत वास्तव में एक हत्या थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal