देवरिया में गैस सिलेंडर में विस्फोट, मां और तीन बच्चों की मौत..

देवरिया, 30 मार्च । उत्तर प्रदेश में देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में शनिवार सुबह घर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग से झुलस कर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी।
उपजिलाधिकारी बरहज दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि भलुअनी क्षेत्र के ग्राम डुमरी में शिव शंकर की पत्नी आरती देवी ने आज सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के गैस जलाई तो गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया। गैस सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
इस हादसे में आरती देवी (35), उनकी बेटी आंचल(14) बेटा कुंदन(12) और 11 माह की बेटी सृष्टि की जलने से मौत हो गई। सिलेंडर में विस्फोट से मकान की दीवार और टीन सेड क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के समय तीनों बच्चें कमरे में सो रहे थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal