उप्र : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने रामनवमी पर बधाई दी.

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राज्य के लोगों को रामनवमी पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’
उन्होंने कहा, ”शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!”
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”रामनवमी की, देश-दुनिया में रहने वाले, राम के सभी अनुयाइयों को, हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal