इजरायल ने लेबनान पर किए हवाई हमले, 3 की मौत और 3 घायल..
बेरूत, 21 अप्रैल दक्षिणी लेबनान के कई सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के तीन सदस्य मारे गए और तीन नागरिक घायल हो गए।
लेबनान के सैन्य सूत्रों ने मीडिया को बताया कि एक इजरायली युद्धक विमान ने टायर जिले में स्थित नगर पालिका जिब्बैन में एक घर पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के तीन सदस्य मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए। जबकि एक अन्य युद्धक विमान ने दक्षिणपूर्व में कफर किला गांव में एक दो मंजिला घर को निशाना बनाया, जिससे एक और नागरिक घायल हो गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसके लड़ाकों ने हनीता, अल-रडार, अल-समाका और रुवैसत अल-आलम सहित कई इजरायली स्थलों को निशाना बनाया।
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 432 लोग मारे गए हैं, जिनमें 277 हिजबुल्लाह सदस्य और 76 नागरिक शामिल हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal