हेड की ताबड़तोड़ पारी के दम पर सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हराया..

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। ट्रैविस हेड (32 गेंदो पर 89 रन) और अभिषेक शर्मा (12 गेंदो पर 46 रन) के बीच 131 रन की तूफानी शतकीय साझीदारी के बाद थंगारसु नटराजन (19 रन पर चार विकेट) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले खेलते हुये हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बनाये जिसके जवाब में मेजबान टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गयी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में यह तीसरा मौका है जब हैदराबाद ने 250 रन से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में राजस्थान रायल्स के बाद दूसरी पायदान पर पहुंच गयी है वहीं दिल्ली कैपिटल्स सातवें नंबर पर लुढ़क गयी है।
हैदराबाद की जीत की गाथा हेड और शर्मा ने मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर लिख दी थी जबकि नटराजन और मयंक मार्कंडेय (26 रन पर दो विकेट) ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से जीत के लक्ष्य को बौना कर दिया। दिल्ली के कुलदीप यादव (55 रन पर चार विकेट) ने हालांकि हेड और शर्मा की जोड़ी को निपटा कर दिल्ली को सांस लेने का अवसर दिया था मगर नितीश कुमार रेड्डी (37) और शाहबाज़ अहमद (59 नाबाद) ने तेज गति से रन बटोरते हुये दिल्ली के लिये एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तैयार कर दिया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत निराशाजनक तरीके से हुयी जब उसने दो शुरुआती विकेट मात्र 25 रन पर गंवा दिये मगर जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क (18 गेंद पर 65 रन) और अभिषेक पोरेल (42) ने 30 गेंदों में 84 रन की साझीदारी कर दिल्ली की उम्मीदों को हवा दे दी। इन दोनो धाकड़ खिलाड़ियों को मयंक मार्कंडेय ने निपटा कर दिल्ली का दिल तोड दिया। कप्तान रिषभ पंत (44) ने हालांकि लक्ष्य के करीब पहुंचने की सुस्त कोशिश की मगर उनके इस प्रयास पर भी पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपना विकेट जल्दी गंवा कर पलीता लगा दिया।
थंगारसु नटराजन ने एक के बाद एक चार विकेट चटका कर जीत के अंतर को और भी बढा दिया। इससे पहले वशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने सलामी जाेड़ी को सस्ते में निपटा कर हैदराबाद की राह आसान कर दी थी। फ्रेजर ने 28 मिनट क्रीज पर रह कर दिल्ली की फिजां की गर्मी को बढाया था।
इससे पहले कुलदीप यादव ने अपने एक ओवर में अभिषेक और एडन मारक्रम (1) को आउट कर हैदराबाद के तेवर को ठंडा किया था। इस बीच शतक की ओर बढ रहे ट्रेविस हेड भी कुलदीप के अगले ओवर में उनका तीसरा शिकार बने जब आफ स्टांप से बाहर जा रही गेंद को पुल करने के प्रयास में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स ने आगे की ओर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपक लिया। उन्होने 42 मिनट क्रीज पर रहकर 11 चौके और छह छक्के लगाये।
पारी के दसवें ओवर में अक्षर पटेल ने हाइनरिक क्लासन (15) को क्लीन बोल्ड आउट कर रनो की रफ्तार को पूरी तरह काबू में कर लिया। नितीश कुमार रेड्डी (37) ने हालांकि कुछ अच्छे शाट्स खेल कर रन गति को बढाने का प्रयास किया मगर कुलदीप की नजरों से वह भी नहीं बच सके जब मिडिल स्टंप पर फेंकी गयी गुड लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में वह लांग आन पर खड़े डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे।
आखिरी के ओवरों में शाहबाज़ अहमद (59 नाबाद) ने तेज गति से रन बटोरते हुये टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया मगर दूसरे छोर पर अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण वह टीम के स्कोर को 300 के स्कोर के आसपास भी पहुंचाने में असफल रहे। कुलदीप यादव 55 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला। कप्तान पैट कमिंस दूसरा रन चुराने के चक्कर में पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड…
सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी…..
बल्लेबाज………………………………………………….रन
ट्रैविस हेड कैच स्टब्स बोल्ड कुलदीप…………………..89
अभिषेक शर्मा कैच अक्षर बोल्ड कुलदीप……………….46
एडन मारक्रम कैच अक्षर बोल्ड कुलदीप……………….01
हाइनरिक क्लासन बोल्ड अक्षर………………………….15
नितीश कुमार रेड्डी कैच वॉर्नर बोल्ड कुलदीप…………..37
शाहबाज अहमद नाबाद………………………………….59
अब्दुल समद कैच एनरिक बोल्ड मुकेश कुमार………..13
पैट कमिंस रन आउट (स्टब्स/मुकेश कुमार)………….01
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद……………………………………00
अतिरिक्त………………………………………….5 रन
कुल 20 सात विकेट पर 266 रन
विकेट पतन: 1-131, 2-133, 3-154, 4-154, 5-221, 6-250, 7-256
दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी..
गेंदबाज……………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
खलील अहमद………………3………0…..51……0
ललित यादव…………………2………0…..41……0
एनरिक नॉर्टजे……………….3……….0…..31……0
कुलदीप यादव………………4……….0…..55……4
मुकेश कुमार………………..4……….0…..57……1
अक्षर पटेल………………….4……….0…..29……1
………………………………………..
दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………….रन
पृथ्वी शॉ कैच समद बोल्ड सुंदर………………………..16
डेविड वॉर्नर कैच कमिंस बोल्ड भुवनेश्वर……………..01
जेक फ्रेजर-मक्गर्क कैच क्लासन बोल्ड मार्कंडेय……..65
अभिषेक पोरेल स्टंप क्लासन बोल्ड मार्कंडेय………….42
ट्रिस्टन स्टब्स कैच शाहबाज बोल्ड नितीश कुमार रेड्डी..10
ऋषभ पंत कैच नटराजन बोल्ड नितीश कुमार रेड्डी……44
ललित यादव बोल्ड नटराजन……………………………07
अक्षर पटेल कैच कमिंस बोल्ड नटराजन……………….06
एनरिक नॉर्टजे बोल्ड नटराजन …………………………00
कुलदीप यादव पगबाधा नटराजन………………………00
मुकेश कुमार नाबाद……………………………………..00
अतिरिक्त …………………………………………8 रन
कुल 19.1 में 199 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-16, 2-25, 3-109, 4-135, 5-154, 6-166, 7-199, 8-199, 9-199, 10-199
सनराइजर्स हैदराबाद गेंदबाजी..
गेंदबाज……………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
वॉशिंगटन सुंदर…………….2……..0……46…..1
भुवनेश्वर कुमार……………4……..0……33…..1
पैट कमिंस………………….4……..0……35…..0
थंगारसु नटराजन…………..4……..1…….19…..4
मयंक मार्कंडेय…………….2……..0…….26……2
शाहबाज अहमद……………1……..0……22……0
नितीश कुमार रेड्डी………..2.1…….0…….17……2
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal