उत्तर प्रदेश के नोएडा में अतिक्रमण हटाने गये प्राधिकरण के अधिकारियों पर पथराव..

नोएडा, । उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर लोगों ने पथराव कर भगा दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां रहने वाले लोगों ने उनपर पथराव कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी बिना पुलिस को सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने जैसे ही जेसीबी से अवैध निर्माण को हटाना शुरू किया वहां गांव के कुछ लोग आ गए और उन्होंने अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ विरोध किया।
उन्होंने बताया कि विरोध के दौरान ग्रामीणों ने प्राधिकरण कर्मियों के साथ मारपीट की और उनपर पथराव कर दिया, जिससे जेसीबी और अन्य उपकरण टूट गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal