दक्षिणी ब्राजील में भारी बारिश के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 29 हुई, 60 अन्य अब भी लापता..
ब्रासीलिया, 03 मई । ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार रात बढ़कर 29 हो गई जबकि 60 अन्य लोग अब भी लापता हैं। राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने इससे पहले बारिश के कारण 13 लोगों की मौत होने और 21 लोगों के लापता होने की जानकारी दी थी। उसने बाद में बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 29 हो गई है और 60 लोग लापता हैं।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने स्थानीय अधिकारियों से मिलने और अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य का दौरा किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस बारिश से प्रभावित हुए लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार हरसंभव कोशिश करेगी।’’
एजेंसी ने बताया कि बारिश के कारण 10,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा। सोमवार को शुरू हुई बारिश के शुक्रवार तक जारी रहने के आसार है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal