हैती में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 13 लोगों की मौत..

पोर्ट ऑ प्रिंस, 04 मई । उत्तरी हैती में दो दिन से जारी भारी बारिश के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के बृहस्पतिवार के बयान के अनुसार, अधिकतर लोगों की मौत तटीय शहर कैप-हैतीएन के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि 2,200 से अधिक घरों में पानी भर गया और हौट-कैप नदी में पशुओं के बह जाने से लोगों को काफी नुकसान हुआ।
बचाव कर्मी उत्तरी हैती में सड़कें साफ कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पड़ोसी प्यूर्टो रिको में भी भारी बारिश की सूचना मिली है जिससे राजधानी सैन जुआन में उतरने वाली कम से कम एक दर्जन उड़ानों को डोमिनिकन गणराज्य और अन्य जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal