Saturday , May 18 2024

यूरोप में साइबर हमलों के लिए रुस को जिम्मेदार ठहराना अमेरिका का झूठा प्रचार : एंटोनोव..

यूरोप में साइबर हमलों के लिए रुस को जिम्मेदार ठहराना अमेरिका का झूठा प्रचार : एंटोनोव..

वाशिंगटन, 04 मई अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय का रूसी खुफिया सेवाओं के कथित तौर पर यूरोप में साइबर हमलों में शामिल होने संबंधी दावा केवल झूठा प्रचार है।
श्री एंटोनोव ने अपने बयान में कहा , “हम ऐसे बयानों को मेगाफोन कूटनीति का एक और उदाहरण तथा रूस पर आरोप लगाने की अमेरिका की अदम्य इच्छा का सबूत मानते हैं। हमने अमेरिका से बार-बार कहा है: यदि आपको कोई संदेह है, तो उन्हें विशिष्ट तथ्य और साक्ष्य के प्रावधान के साथ आधिकारिक चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के पास अपने दावों के समर्थन में दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। यह स्पष्ट है कि जैसे-जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसी उत्तेजक फर्जी कहानियां और तेज होती जाएंगी जैसा कि पिछले वर्षों में हुआ था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिका यूरोप में साइबर हमलों की एक श्रृंखला के लिए एपीटी28 समूह को दोषी ठहराने में जर्मनी के साथ शामिल है , जो कथित तौर पर रूसी खुफिया सेवाओं से जुड़ा हुआ है।

सियासी मियार की रीपोर्ट