बंगाल में बम विस्फोट में किशोर की मौत..

कोलकाता, । पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार को एक बम विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना हुगली जिले के पांडुआ में एक तालाब के पास घटी जहां कुछ लड़के खेल रहे थे तभी विस्फोट हो गया।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में घायल हुए एक लड़के की पांडुआ के एक अस्पताल में मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल किशोरों को बेहतर उपचार के लिए चिनसुराह के एक अस्पताल में भेजा गया है।
पुलिस ने कहा कि जांच शुरू हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय सांसद लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर विस्फोट में शामिल होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने दावा किया कि यह पांडुआ में तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी के चुनाव प्रचार अभियान से पहले डर पैदा करने की सत्तारूढ़ दल की राजनीति का हिस्सा है।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी आज पांडुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal