ट्रंप के छोटे बेटे बैरन ट्रंप रिपब्लिकन कन्वेंशन में होंगे फ्लोरिडा के प्रतिनिधि..

मियामी, 09 मई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप को ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में फ्लोरिडा के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने के लिए चुना गया है। राज्य पार्टी अध्यक्ष ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ फ्लोरिडा’ के अध्यक्ष इवान पावर ने बताया कि 18 वर्षीय बैरन ट्रंप फ्लोरिडा से राष्ट्रीय सभा में 41 प्रतिनिधियों में से एक होंगे। इसी सम्मेलन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। देश में नंवबर में चुनाव होने हैं। ‘एनबीसी न्यूज’ ने सबसे पहले खुलासा किया था कि बैरन ट्रंप को प्रतिनिधि बनाया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal