Friday , January 3 2025

गिल और सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी ने हमारी रणनीति नाकाम की : चेन्नई के कोच फ्लेमिंग..

गिल और सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी ने हमारी रणनीति नाकाम की : चेन्नई के कोच फ्लेमिंग..

अहमदाबाद, । चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बी साइ सुदर्शन की बेहतरीन पारियों ने उनकी टीम की रणनीति को नाकाम कर दिया।

गिल के 55 गेंद में 104 रन और सुदर्शन के 51 गेंद में 103 रन की मदद से गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाये। जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी। गुजरात अब आठवें और चेन्नई चौथे स्थान पर है।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह शानदार पारियां थी। पहले ओवर से ही उन्होंने हमारी रणनीति को नाकाम कर दिया। आखिरी ओवरों में हमने लौटने की कोशिश की। इन दो खिलाड़ियों की उम्दा पारियों ने हमें मैच में लौटने नहीं दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने कुछ खिलाड़ियों की कमी खली। जो खिलाड़ी आज खेल रहे थे , उन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था तो मनोबल ऊंचा था। कई बार आप सब कुछ ठीक करते हैं लेकिन विरोधी की अच्छी बल्लेबाजी आप पर दबाव बना देती है। इस मैच में ऐसा ही हुआ।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट