बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान का हुआ डब्बा गोल..
मुंबई, 12 मई । बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं, लेकिन कमाई के मामले में लगभग सभी का हाल बराबर है। बड़े मियां छोटे मियां और मैदान सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर ही हैं। मगर इन फिल्मों का भी डब्बा गोल हो चुका है। दोनों फिल्में रेंग रेंग के आगे बढ़ रही हैं।बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल साबित हुई हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। मगर ये फिल्म अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 30वें दिन फिल्म ने महज एक लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 64.71 करोड़ रुपये हो गई है।अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज के करीब एक महीने बाद 50 करोड़ कमा पाई है। मैदान शुरुआत से ही रेंग रेंग कर कमाई कर रही है। अजय देवगन जैसे बड़े सुपरस्टार का स्टारडम भी फिल्म को डूबने से बचा नहीं पाया है। ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। 30वें दिन फिल्म ने 20 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कारोबार अब 50.35 करोड़ रुपये हो पाया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal