Sunday , September 22 2024

रूस में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई..

रूस में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई..

मॉस्को, 13 मई। रूस के बेलगोरोड में आवासीय इमारत के ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। यह शहर यूक्रेन की सीमा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया ने मंत्रालय के हवाले से कहा, “नौवां शव बेलगोरोड में इमारत के मलबे से मिला है।”
रिपोर्टों में कहा गया था कि बेलगोरोड में यूक्रेन के हमले के बाद 10 मंजिला आवासीय इमारत ढह जाने से 18 लोग लापता हो गए थे। जहां रविवार को बार-बार मिसाइल दागने की चेतावनी जारी की गई थी।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली ने पहले दिन यूक्रेन के छह टोचका-यू मिसाइलों, चार वैम्पायर रॉकेट और दो ओल्खा रॉकेटों को मार गिराया था।
मंत्रालय के अनुसार हवा में ध्वस्त की गयी टोचका-यू मिसाइल के टुकड़े बेलगोरोड में आवासीय इमारत में गिरने से दुर्घटना घटी।

सियासी मियार की रीपोर्ट