बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग..

पटना, 17 मई । स्कूल परिसर में कथित तौर पर एक छात्र का शव मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने स्कूल में आग लगाई। वही, छात्र का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक बच्चे का शव रात स्कूल के पास नाले से बरामद हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पटना के एसपी चंद्र प्रकाश का कहना है कि सीसीटीवी में हमने देखा कि बच्चा स्कूल में प्रवेश कर रहा था, लेकिन कहीं भी उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया। हम हत्या मानकर जांच कर रहे हैं क्योंकि शव को छुपाया गया और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है, हमने 3 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal