जेनसोल इंजीनियरिंग ने शिल्पा उरहेकर को सोलर ईपीसी (भारत) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किया नियुक्त..

नई दिल्ली, 21 मई। जेनसोल इंजीनियरिंग ने शिल्पा उरहेकर को सोलर ईपीसी (भारत) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि शिल्पा उरहेकर, अली इमरान नकवी का स्थान लेंगी। नकवी को जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनियों की वृद्धि की देखरेख के लिए नामित किया गया है।
जेनसोल में शामिल होने से पहले उरहेकर ने स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) में कंट्री हेड (भारत) के रूप में सेवाएं दी हैं।
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने बयान में कहा, ‘‘शिल्पा उरहेकर की नियुक्ति रणनीतिक रूप से सोलर ईपीसी परियोजना के आकार को बढ़ाने की जेनसोल की वृद्धि रणनीति के अनुरूप है।’’
नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड, सौर ऊर्जा इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान प्रदान करती हैं।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal