शी जिनपिंग ने चीन-जीसीसी देशों के फोरम को भेजा बधाई संदेश..

बीजिंग, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के ज़ियामेन में आयोजित औद्योगिक एवं निवेश सहयोग पर चीन-जीसीसी देशों के मंच को एक बधाई संदेश पत्र भेजा।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का एक हजार वर्षों से ज्यादा समय का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 में पहला चीन-अरब राज्यों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिससे चीन और जीसीसी देशों के बीच सहयोग के गहरा होने की नई संभावनाएं खुलीं।
उन्होंने कहा कि चीन और जीसीसी देशों के बीच औद्योगिक और निवेश सहयोग को बढ़ावा देना जीसीसी देशों की विकास रणनीतियों, दृष्टिकोणों और योजनाओं के साथ बेल्ट एंड रोड पहल में बेहतर तालमेल बिठाने, पूरक लाभों का दोहन करने, संयुक्त रूप से नए विकास इंजनों को बढ़ावा देने और दोनों पक्षों की समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के अनुकूल है।
उन्होंने कहा कि चीन जीसीसी देशों के साथ एकता को बढ़ावा देने, सहयोग बढ़ाने और चीन-जीसीसी संबंधों में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।
ज़ियामेन में फोरम का विषय “भविष्य को गले लगाना: चीन और जीसीसी देशों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले औद्योगिक और निवेश सहयोग को आगे बढ़ाना” था। इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग और फ़ुज़ियान प्रांत की पीपुल्स सरकार द्वारा की गई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal