अफगानिस्तान चीनी कामगारों पर हमले में शामिल टीटीपी आतंकियों को सौंपे : पाकिस्तान/..

इस्लामाबाद, 27 मई । पाकिस्तान ने रविवार को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से चीनी कामगारों पर घातक हमले में शामिल प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों को सौंपने को कहा है।
अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मार्च में विस्फोटकों से भरे वाहन को एक बस को टक्कर मारने की घटना में चीन के पांच नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। चीनी नागरिक दासू जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे। यह परियोजना इस्लामाबाद से लगभग 300 किमी उत्तर में है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘चाहे अफगानिस्तान आतंकवादियों पर मुकदमा चलाए या नहीं उसे आतंकवादियों को पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए।’
जांच रिपोर्ट के मद्देनजर मंत्री ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अफगानिस्तान से चीनी नागरिकों पर आतंकी हमले कराए। पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने गुरुवार को हमले में मारे गए चीनी कामगारों के परिवारों को 25 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर देने का फैसला किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal