मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के प्रचंड भी होंगे साक्षी, नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय..
काठमांडू, 08 जून । भारत में रविवार को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड भी हिस्सा लेंगे। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। प्रचंड की यात्रा का कार्यक्रम आधिकारिक रूप से तय हो गया है। यह जानकारी सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दाहाल, कानून मंत्री पदम गिरी, विदेश सचिव सेवा लम्साल और चीफ प्रोटोकॉल अफिसर विष्णु प्रसाद गौतम भी होंगे। यह सभी लोग रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे नेपाल एयरलाइंस के विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम को छह बजे से शपथ ग्रहण समारोह में सहभागी होंगे।
सरकारी प्रवक्ता रेखा शर्मा के अनुसार रविवार रात भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमानों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। प्रचंड रात्रिभोज में शामिल होंगे।10 जून को प्रधानमंत्री प्रचंड की भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अनौपचारिक द्विपक्षीय वार्ता होगी।प्रचंड सोमवार को स्वदेश वापसी करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal