पाकिस्तान में कार बम विस्फोट में सात सैनिक मारे गए..

इस्लामाबाद, 10 जून । पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवात शहर में एक कार बम विस्फोट में सात सैनिक मारे गए है।
पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी है।
प्रेस सेवा ने रविवार को एक्स पर कहा ’09 जून 2024 को लक्की मारवत जिले में सुरक्षा बलों के वाहन पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ। विस्फोट में कैप्टन मुहम्मद फ़राज़ इलियास (26) कसूर जिले के निवासी ने मिट्टी के छह अन्य बहादुर बेटों के साथ अंतिम बलिदान दिया और शहादत को गले लगाया।”
प्रेस सेवा ने 16 मार्च को कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक सुरक्षा बल चौकी पर आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal