अमेरिका के ओकलैंड में जुनेटींथ समारोह के दौरान गोलीबारी, 15 घायल…

सैन फ्रांसिस्को, 21 जून \)। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के ओकलैंड स्थित लेक मेरिट में जुनेटींथ समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 15 लोग घायल हो गए।
ओकलैंड पुलिस विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:15 बजे तक भीड़ शांतिपूर्ण थी। इसके बाद ग्रैंड एवेन्यू और बेलव्यू एवेन्यू के पास वाहनों और मोटरसाइकिलों से जुड़ा एक अवैध प्रदर्शन हुआ।
ओकलैंड पुलिस विभाग के प्रमुख फ्लॉयड मिशेल ने गुरुवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शो के दौरान, कोई व्यक्ति कार के हुड पर चढ़ गया, जिसके कारण कार में बैठे लोग बाहर निकल आए और उस व्यक्ति पर हमला कर दिया। इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
ओकलैंड फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि उसने गोलीबारी में घायल कम से कम चार लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने भी कुछ पीड़ितों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। अन्य पीड़ित खुद ही अस्पताल गये।
अमेरिका में गुलामी प्रथा की समाप्ति की याद में हर साल 19 जून को जुनेटींथ समारोह का आयोजन होता है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal