बांग्लादेशः पूर्व पीएम खालिदा जिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती…

ढाका, 22 जून। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के अचानक बीमार पड़ने के बाद शनिवार तड़के उन्हें राजधानी के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खालिदा के निजी चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम हुसैन के मुताबिक, शनिवार तड़के तीन बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।
79 वर्षीय खालिदा जिया लंबे समय से विभिन्न गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं, जिनमें लिवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह और किडनी, फेफड़े और हृदय से संबंधित समस्याएं शामिल हैं। 2020 में जेल से सशर्त रिहाई के बाद से बीएनपी प्रमुख को हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर शहाबुद्दीन तालुकदार की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड की देखरेख में चिकित्सा देखभाल मिल रही है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal