बहराइच में सड़क हादसे में तीन मरे,चार घायल…
बहराइच, 22 जून। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक व कार में आमने सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई और एक भतीजा है।
पुलिस के अनुसार नानपारा मार्ग पर आज सुबह ट्रक व कार की आमने सामने टक्कर हो गई । टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया । हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं । पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
नानपारा कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि बाबागंज इलाके का रहने वाला एक परिवार कार से बलरामपुर मंगनी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। आज सुबह वापस लौटते वक्त नानपारा- रूपईडीहा मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई हादसे में कार सवार नौशाद (30), हामिद (60) व आरिफ (70) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हैं ।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal