मक्का में ट्यूनीशियाई हाजियों की मौत का आंकड़ा 53 तक पहुंचा..

ट्यूनिस, 23 जून । सऊदी अरब में हज करने वाले ट्यूनीशियाई हाजियों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। ट्यूनीशिया के सरकारी टेलीविजन ‘वतनिया वन’ ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है, “इस शनिवार तक, हज अनुष्ठान करते समय सऊदी अरब के पवित्र स्थानों में मरने वाले ट्यूनीशियाई यात्रियों की संख्या 49 से बढ़कर 53 हो गई है।”
रिपोर्ट के अनुसार, रियाद में ट्यूनीशियाई राजनयिक मिशन और जेद्दा में महावाणिज्य दूतावास वर्तमान में सऊदी अरब में लापता, मृत या अस्पताल में भर्ती ट्यूनीशियाई तीर्थयात्रियों की स्थिति की निगरानी के लिए समन्वय कर रहे हैं।
ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने शुक्रवार को बर्खास्तगी का कारण बताए बिना, धार्मिक मामलों के मंत्री इब्राहिम चैबी को बर्खास्त कर दिया।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal