गार्बाइन मुगुरूजा सउदी अरब में डब्ल्यूटीए फाइनल्स की नयी टूर्नामेंट निदेशक..

रियाद,। हाल ही में टेनिस को अलविदा कहने वाली दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा सउदी अरब में 2024.26 में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स की टूर्नामेंट निदेशक होंगी। मुगुरूजा पहली पूर्व खिलाड़ी है जो सत्र की आखिरी चैम्पियनशिप में यह पद संभालेंगी। शीर्ष आठ एकल खिलाड़ियों और शीर्ष आठ महिला युगल टीमों के बीच होने वाला यह एलीट टूर्नामेंट पहली बार इस साल सउदी अरब में दो से नौ नवंबर के बीच होगा। मुगुरूजा ने टूर पर आखिरी बार जनवरी 2023 में खेला था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal