पिछले छह महीने के बाद काफी भावुक हो रहा हूं : हार्दिक पंड्या…

ब्रिजटाउन, 30 जून भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के नायकों में शामिल उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले कुछ महीने जिस तरह कठिन बीते हैं, उन्हें पूरा यकीन था कि मौका मिलने पर वह चमकेंगे।
पंड्या ने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिये जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट शामिल है।
पंड्या ने कहा, ‘‘मैं काफी भावुक हो रहा हूं। इस जीत का पूरे देश को इंतजार था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खासकर मेरी बात करूं तो पिछले छह महीने में मैने एक शब्द भी नहीं बोला। चीजें अनुचित हो रही थी लेकिन मुझे पता था कि ऐसा समय आयेगा जब मैं चमकूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के मौके ने इसे और खास बना दिया है।’’
आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने पर पंड्या की काफी आलोचना हुई थी।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘‘मैने शांतचित्त होकर खेला। हम विश्व कप जीतना चाहते थे। मैं सातवें आसमान पर हूं। मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है। हमने इस खिताब के लिये काफी मेहनत की थी।’’
हरफनमौला अक्षर पटेल ने कहा, ‘‘मेरे लिये यह सब कुछ है। इस विश्व कप से पहले पिछले कुछ साल मैं चोटों से जूझता रहा। ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मैं भारत के लिये कुछ करना चाहता था। गर्व महसूस कर रहा हूं।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal