मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने बांधे टीम की तारीफों के पुल..

नई दिल्ली, 30 जून। मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफें की हैं। सोशल मीडिया पर इनकी प्रतिक्रियायें कुछ इस तरह रही।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण : ‘‘टीम इंडिया को टी20 विश्व चैम्पियन बनने पर बधाई। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और अपराजेय टीम। पांच ओवर बाकी रहते जो हालात थे, उसके बाद इस तरह का शानदार प्रदर्शन। हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है।’’
स्पिनर और 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन : ‘‘हम चैम्पियन बन गए।’’
पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले :‘‘ बधाई टीम इंडिया। शानदार जीत ’’
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह :‘‘ ये मेरा इंडिया। हम चैम्पियन है। टीम पर गर्व है।’’
2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह : ‘‘आखिर तुमने कर दिखाया। हार्दिक पंड्या तुम हीरो हो। जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया। रोहित शर्मा के लिये बहुत खुश हूं। दबाव में शानदार कप्तान। कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई।सूर्या ने क्या कैच लपका।’’
सचिन तेंदुलकर : चक दे इंडिया
सौरव गांगुली : रोहित शर्मा और टीम को बधाई। क्या शानदार जीत। बुमराह का शानदार प्रदर्शन। विराट, अक्षर, हार्दिक सभी ने अच्छा खेला। राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal