आईएफसी ने भारतीय नागरिक विक्रम कुमार को एशिया व प्रशांत क्षेत्र का क्षेत्रीय निदेशक किया नियुक्त…

सिंगापुर, 01 जुलाई । वैश्विक निवेश एवं वित्तपोषण समाधान प्रदाता आईएफसी ने भारतीय नागरिक विक्रम कुमार को एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे व प्राकृतिक संसाधनों के लिए क्षेत्रीय उद्योग निदेशक नियुक्त किया है।
आईएफसी (इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन) ने एक बयान में कहा कि कुमार सिंगापुर में पदस्थ रहेंगे। एक जुलाई से उन्होंने कार्यभार संभाला। वैश्विक निवेश और विकास में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले कुमार क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों तथा व्यवसायों को टिकाऊ बुनियादी ढांचे से जोड़ने के लिए आईएफसी की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे।
एशिया व प्रशांत क्षेत्र के लिए आईएफसी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिकार्डो पुलिती ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर और इस क्षेत्र में हमारे साझेदारों के साथ परिवर्तनकारी परियोजनाओं का नेतृत्व करने में उनका (कुमार का) अनुभव उन्हें एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में आईएफसी के कारोबार व पहुंच को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा…’’
भारतीय नागरिक कुमार ने कहा, ‘‘यह एशिया व प्रशांत क्षेत्र के लिए स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाने, डिजिटल संपर्क को बढ़ावा देने और शहरीकरण जारी रहने के कारण शहरों को अधिक समावेशी तथा जुझारू बनाने का महत्वपूर्ण समय है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal