जयपुर : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत…

जयपुर, 03 जुलाई। जयपुर में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने पुलिस गश्ती दल को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस वारदात में हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में बीती रात इलाज के दौरान खुशीराम की मौत हो गई। वह टोंक के देवरी भांची गांव के निवासी थे। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
टोंक के डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने बताया, “कोतवाली थाने की 112 नंबर गश्ती दल की गाड़ी रोडवेज डिपो क्षेत्र में देवली रोड पर गश्त कर रही थी। इस बीच गश्ती दल ने बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन और हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।” पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal