अमेरिका के केंटकी में आवास पर गोलीबारी में पांच लोगों की मौत…

वाशिंगटन, 07 जुलाई । अमेरिकी राज्य केंटकी में एक आवास पर शनिवार को हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
फ्लोरेंस पुलिस विभाग के अनुसार चार व्यक्तियों को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि तीन अन्य को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।
पुलिस प्रमुख जेफ मैलेरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकारी तड़के लगभग तीन बजे आवास पर पहुंचे तो उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी। उस समय लोग जन्मदिन की पूल पार्टी में भाग ले रहे थे।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति जिसे वयस्क पुरुष बताया जा रहा है पुलिस के आने से पहले ही एक वाहन में बैठकर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो संदिग्ध व्यक्ति ने फिर सड़क से उतरकर खाई में टक्कर मार दी।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्ति को खुद को गोली मारने के घाव के साथ पाया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहाँ बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पार्टी में उपस्थित लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को पहचान लिया और पुलिस को उसकी पहचान बताई।
श्री मैलेरी के अनुसार उसे पहले भी यौन अपराध के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।
अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि संदिग्ध व्यक्ति ने अकेले ही यह काम किया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal