Saturday , September 21 2024

सोने और चांदी की बढ़त के साथ शुरुआत..

सोने और चांदी की बढ़त के साथ शुरुआत..

नई दिल्ली, 11 जुलाई । घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोने के वायदा कारोबार में आज बढ़त रही है। दोनों के वायदा भाव आज बढ़त पर खुले। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की कमजोर शुरुआत हुई पर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत बढ़त पर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्सा) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त अनुबुध 147 रुपये की बढ़त के साथ 72,815 रुपये के भाव पर खुला। ये एक समय 72,849 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 72,805 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव ने इस साल 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज अच्छी रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर अनुबंध 568 रुपये की तेजी के साथ 93,400 रुपये पर खुला। एक समय ये 93,520 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 93,325 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर पर पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि बाद में इसके भाव ठीक हो गये। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कामेक्स पर सोना 2,377.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,379.70 डॉलर प्रति औंस था। कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 31.07 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव प्राइस 31.01 डॉलर था।

सियासी मियार की रीपोर्ट