Saturday , September 21 2024

रुतुराज सहित युवा खिलाड़ियों के पास विराट , रोहित और जडेजा की जगह लेने का अवसर..

रुतुराज सहित युवा खिलाड़ियों के पास विराट , रोहित और जडेजा की जगह लेने का अवसर..

हरारे, 11 जुलाई। युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जगह लेना काफी मुश्किल है पर उनका लक्ष्य किसी भी क्रम पर बेहतर प्रदर्शन करना रहेगा। टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने छोटे प्रारुप को अलविदा कह दिया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास इनकी जगह हासिल करने का अवसर है। ऐसे माना जा रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ को विराट के स्थान पर जबकि अभिषेक शर्मा को रोहित की जगह खेलने का अवसर मिल सकता है।

वहीं रुतुराज ने कहा कि अभी इस बारे में वह नहीं सोच रहे हैं। साथ ही कहा कि कोहली से तुलना करने के बारे में सोचना या उनकी कमी को पूरा करने का प्रयास करना भी बेहद कठिन है। साथ ही कहा कि किसी की भी कमी को पूरा करना काफी कठिन होता है। आप अपने करियर को अपने अनुसार आगे बढ़ाना चाहते हैं और अभी यही मेरी प्राथमिकता है। घरेलू क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने वाले गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की है पर वह टीम की अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम को जहां मेरी जरूरत होगी मैं वहां बल्लेबाजी करूंगा। इसमें कोई समस्या नहीं है। साथ ही कहा कि पारी की शुरुआत करने और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने में कोई ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि आपको इन दोनों जगहों पर नई गेंद का सामना करना होता है। गायकवाड़ ने कहा कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के दौरान उन्हें खेल के अन्य पहलुओं पर नजर रखने के लिए प्रेरित किया पर इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

सियासी मियार की रीपोर्ट