टाटा पावर ने ओडिशा में तंत्र विस्तार व उन्नयन पर 4,200 करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश..

भुवनेश्वर, 12 जुलाई । टाटा पावर की अगुवाई वाली बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने पिछले तीन-चार साल में ओडिशा में बुनियादी ढांचे के विस्तार तथा तंत्र उन्नयन पर 4,245 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ओडिशा सरकार के साथ कंपनी संयुक्त उद्यम में डिस्कॉम टीपी सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीसीओडीएल), टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीडब्ल्यूओडीएल), टीपी साउथर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीएसओडीएल) और टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) का संचालन करती है। यह सामूहिक रूप से 90 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल निवेश में से 1,232 करोड़ रुपये विभिन्न सरकारी समर्थित योजनाओं के जरिये आवंटित किए गए हैं। इसमें 33 किलोवोल्ट (केवी) लाइन के 2,177 सर्किट किलोमीटर (सीकेएमएस) और 11 केवी लाइन के 19,809 सीकेएमएस शामिल हैं। साथ ही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में वितरण तंत्र की विश्वसनीयता में सुधार के लिए 30,230 वितरण ट्रांसफार्मर जोड़ना भी शामिल है।
इसके अलावा, ओडिशा में तंत्र सुधारों ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल पारेषण व वितरण (एटीएंडसी) घाटे में औसतन 17.79 प्रतिशत की कमी लाने में योगदान दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal