सेंसेक्स 100 और निफ्टी 50 से अधिक अंक पर खुला…

मुंबई, 12 जुलाई एफएमसीजी, हेल्थ केयर और कमोडिटी शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 102 अंक बढ़कर 79,999 पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 51.20 अंक बढ़कर 24,367 पर पहुंच गया। एनएसई ने क्रमशः 24,440.75 और 24,331.15 अंक पर दिन का उच्च और निम्न स्तर दर्ज किया।
बीएसई के तीस शेयरों में से 15 शेयरों में हरे रंग के साथ तेजी और 15 शेयरों में लाल रंग के साथ गिरावट देखी गयी।
मिड कैप में 0.22 प्रतिशत और स्मॉल कैप में 0.32 प्रतिशत की बढ़त हुई।
दिन के शुरुआती कारोबार में टीसीएस 2.96 प्रतिशत बढ़कर 4034.80 रुपये, इंफोसिस दो प्रतिशत बढ़कर 1686.05 रुपये, टेक महिंद्रा 1.49 प्रतिशत बढ़कर 1480.55 रुपये और एक्सिस बैंक 1.41 प्रतिशत बढ़कर 1315.05 रुपये पर पहुंच गया। जबकि एशियन पेंट्स 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2990.05 रुपये, भारती एयरटेल 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1423.20 रुपये, मारुति सुजुकी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12584 रुपये और सन फार्मा 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1571.50 रुपये पर पहुंचा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal