नेपालः दुर्घटनास्थल से 50 किमी दूर मिला पहला शव, भारतीय नागरिक होने की पुष्टि…
-रेस्क्यू ऑपरेशन को शव मिलने के आसपास केन्द्रित किया गया
काठमांडू, 13 जुलाई । दो बसों के नदी में गिरने के स्थान से 50 किमी दूर शनिवार को पहला शव मिला है। दुर्घटना के 32 घंटे के बाद रेस्क्यू टीम को यह सफलता मिली है। जिस स्थान पर शव मिला है, अब रेस्क्यू ऑपरेशन को वहीं आसपास केन्द्रित किया जा रहा है।
रेस्क्यू टीम की तरफ से बताया गया कि दोनों बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के स्थान से 50 किलोमीटर दूर नारायणी नदी में पहला शव बरामद हुआ है। शव की पहचान भारतीय नागरिक के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद एपीएफ के डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि शव की पैंट के पॉकेट से भारतीय बैंक का एटीएम कार्ड और आधारकार्ड मिला है। आधारकार्ड पर उसका नाम ऋषिपाल साह अंकित है।
चितवन जिला के एपीएफ डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि सबसे पहले यह पता लगाया जा रहा है कि बरामद शव इन दोनों बसों में से किसी यात्री की है या नहीं। इसके लिए दुर्घटनाग्रस्त बस संचालक से पता लगाया जा रहा है। थापा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में वाटर ड्रोन, सोनार कैमरे के अलावा वाटर पाइप लाइन इंस्पेक्शन सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal