भारत के नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में 10 साल पूरे किए…
-नडेला ने बड़ी डील 20 मिनट में कर ली थी पक्की

नई दिल्ली, 14 जुलाई भारतवंशी सत्या नडेला ने साल 2024 की शुरुआत में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में 10 साल पूरे किए। नडेला ने फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभाला था। बताया जाता है कि पदभार संभालने के तुरंत बाद नडेला ने लगभग 40 साल पुरानी कंपनी में तेजी से बदलाव किया। नडेला ने क्लाउड कंप्यूटिंग और ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर पर फोकस किया। नडेला की अगुवाई में माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड कंप्यूटिंग में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी कर दी और अमेजन के बाद नंबर-2 के रूप में अपनी भूमिका मजबूत कर ली। एक अखबार की रिपोर्ट में सीईओ नडेला के तहत कंपनी द्वारा किए गए अलग-अलग डील्स के बारे में बात की गई है, जिसमें डेवलपर्स प्लेटफॉर्म गिटहब का 7.5 अरब डॉलर का अधिग्रहण भी शामिल है। नडेला ने 20 मिनट में यह डील कर ली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में उन्हें दुनिया की मशहूर ओपन-सोर्स कंपनी गिटहब के अधिग्रहण को हरी झंडी देने के लिए केवल 20 मिनट का समय लगाया। अधिकारियों द्वारा गिटहब को खरीदने या न खरीदने पर सालों तक बहस करने के बाद नडेला के लिए 5 सालों तक काम करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव नैट फ्रीडमैन ने बताया कि उन्होंने कैस्केड माउंटेन के सनकाडिया रिजॉर्ट में एक एनुअल एग्जीक्यूटिव रिट्रीट में नडेला और अन्य वरिष्ठ नेताओं को यह विचार दिया था। फ्रीडमैन ने कहा कि कहा जाता है कि अधिकारियों ने इस सवाल पर 20 मिनट तक बहस की। तब नडेला ने मेज पर अपना हाथ मारा और कहा कि हमें यह करना चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ही हफ्तों में नडेला जून 2018 में गिटहब को 7.5 अरब डॉलर में खरीदने के लिए सहमत हो गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal