ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, धूं-धूं कर जला ट्रक…

जालौन, 14 जुलाई। जनपद में शनिवार देर रात झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर गिट्टी भरकर झांसी से उन्नाव जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक में फंस गई और उससे निकली चिंगारी ने ट्रक को आग की चपेट में ले लिया। आग की लपटाें से घिर कर ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई। इसकी वजह से दोनों तरफ का यातायात बंद हो गया। हाईवे पर ट्रक में लगी आग की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 से स्थित अजनारी रोड स्थित पुल की है। झांसी से एक ट्रक (यूपी 54 बीटी 0544) गिट्टी भरकर उन्नाव की ओर जा रहा था। जब ट्रक झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड पर पहुंचा, तभी सड़क किनारे खड़ी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिससे बाइक ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और उसे निकली चिंगारी ट्रक के टायर ने पकड़ ली। टायर में लगी आज ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। इसे देख चालक और खलासी ने अपनी कूदकर जान बचाई। इस घटना के बाद झांसी और कानपुर की ओर जाने वाले वहां एका-एक रुक गए और जाम लग गया। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal