रंधावा स्विस सीनियर में संयुक्त सातवें स्थान पर, जीव संयुक्त 20वें…
जिनेवा, 15 जुलाई । भारत के ज्योति रंधावा लीजैंड टूर के स्विस सीनियर ओपन गोल्फ में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे जबकि जीव मिल्खा सिंह संयुक्त 20वें स्थान पर रहे। स्वीडन के जारमो सेंडेलिन ने आखिरी दौर में 67 और कुल दस अंडर 200 के स्कोर के साथ खिताब जीता। पचास पार के खिलाड़ियों के लिये होने वाले इस टूर्नामेंट में रंधावा ने छह अंडर स्कोर करके शीर्ष दस में जगह बनाई। उन्होंने आखिरी दौर में तीन बर्डी लगाये और दो बोगी किये। भारत के जीव ने पांच बर्डी लगाये और तीन बोगी किये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal