Saturday , September 21 2024

मुहर्रम के मौके पर बाजार बंद

मुहर्रम के मौके पर बाजार बंद

नई दिल्ली, 17 जुलाई । आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। दरअसल, मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद है। आज इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा कैपिटल मार्केट और फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगा। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो बता दें कि कल यानी 18 जुलाई 2024 (गुरुवार) को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी।

कल कैसा था बाजार
16 जुलाई 2024 (मंगलवार) को स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली थी। दोपहर 12 बजे के करीब ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया था। जुलाई में लगातार शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। मंगलवार को सेंसेक्स सेंसेक्स 51.69 अंक की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.30 अंक चढ़कर 24,613.00 अंक पर पहुंच गया। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर बंद हुआ। सोमवार को रुपया अपने ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया था। कंपनी द्वारा जारी तिमाही नतीजों और आगामी बजट से पहले विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निवेश ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट