Saturday , September 21 2024

लोरियल इंडिया ने वंचित बच्चों के लिए शुरू की परियोजना..

लोरियल इंडिया ने वंचित बच्चों के लिए शुरू की परियोजना..

चंडीगढ़, 17 जुला। लोरियल इंडिया ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में अपने बद्दी संयंत्र के पास रहने वाले प्रवासी समुदायों के वंचित बच्चों की शिक्षा में सहयोग देने के लिए एक पहल शुरू की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लोरियल इंडिया ने ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ शुरू किया गया है। इसमें स्कूल की तैयारी और आधारभूत शिक्षा को बढ़ावा देने के कार्यक्रम शामिल हैं।

इस पहल के जरिये से लोरियल इंडिया 2024-2025 में हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में 4,000 बच्चों को सहायता मुहैया करने को प्रतिबद्ध है। लक्ष्य 2030 तक पूरे भारत में 30,000 बच्चों की सहायता करना है।

लोरियल इंडिया के प्रबंध निदेशक असीम कौशिक ने कहा, ‘‘लोरियल उन स्थानों के समुदायों की मदद करने को प्रतिबद्ध जहां हम व्यवसाय करते हैं। भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाना इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उड़ान परियोजना के अगले चरण में महाराष्ट्र के चाकन स्थित हमारे संयंत्र के निकट एक और शिक्षा केंद्र खोला जाएगा।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट