Saturday , January 11 2025

अमृतसर में दो तस्कर गिरफ़्तार, भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार बरामद..

अमृतसर में दो तस्कर गिरफ़्तार, भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार बरामद..

अमृतसर, 17 जुलाई । पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने ड्रग तस्करी को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को दो तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके पास से सात किलो हेरोइन, पांच पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और पांच मैगजीन बरामद की। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों से पूछताछ में इनका पाकिस्तान लिंक का पता चला। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट