Monday , December 30 2024

एएसके प्रॉपर्टी फंड ने कल्पतरु की मुंबई परियोजना में 190 करोड़ रुपये का किया निवेश…

एएसके प्रॉपर्टी फंड ने कल्पतरु की मुंबई परियोजना में 190 करोड़ रुपये का किया निवेश…

नई दिल्ली, 18 जुलाई एएसके प्रॉपर्टी फंड ने मुंबई में कल्पतरु द्वारा विकसित की जा रही एक रियल एस्टेट परियोजना में 190 करोड़ रुपये का निवेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। एएसके प्रॉपर्टी फंड, ब्लैकस्टोन समर्थित एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट समूह की एक रियल एस्टेट निजी इक्विटी शाखा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने कल्पतरु द्वारा विकसित की जा रही एक परियोजना में 190 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह एक उच्च मध्य-खंड परियोजना है। यह बोरीवली पश्चिम में स्थित है, जिसमें 310 इकाइयां और यह छह एकड़ में फैली हुई है। इसमें कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल करीब 6.5 लाख वर्ग फुट है। बयान में कहा गया, इस धनराशि का इस्तेमाल परियोजना के अधिग्रहण तथा कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने के लिए किया जाएगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट